
मेहंदी ओ मेहंदी तू इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। दादी मंगलम दादी नाम मंगलम दादी जी को झुन्झनू धाम मंगलम।....
मेहंदी ओ मेहंदी तू इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। दादी मंगलम दादी नाम मंगलम दादी जी को झुन्झनू धाम मंगलम। मेहंदी रची थार हाथा में धुल रहे हो काजल आंख में। जलती रहे झुंझुनू वाली जोत तेरी जलती रहे जैसे अनेक भजनों से आज संपूर्ण पटना सिटी क्षेत्र दादी मय हो गया मौका था श्री राणी सती दादी जी पटना ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा आयोजित भादो बदी अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन का मिरचाई गली स्थित श्री दादी जी के मंदिर में आचार्य लखन शर्मा और हरिओम शास्त्री की देखरेख में दादी जी की ज्योत प्रचवलित की गई श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव के साथ 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अपने आप में अलग छटा विखेर रहा था श्री नारायणी महिला मंडल मंगल सखि एवं मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी की सदस्यों द्वारा दादी जी को मेहंदी लगाई गई महिलाएं हरे और गुलाबी परिधानों में माथे पर चुनरी लिए दादी जी को रिझा रही थी मुख्य समारोह कल प्रातः मंगला आरती जात पूजा से प्रारंभ होगा दोपहर 2:00 बजे से सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा मंगल पार्क को स्वर देंगे कोलकाता के संजय शर्मा आज भजनों की रसगंगा बहाने में उर्मिला साह तारा झुनझुनवाला राधिका चौधरी अनीता झुनझुनवाला सुनैना झुनझुनवाला ने दादी जी की एक से एक भजन सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रभात भरतिया गिरधारी लाल सराफ प्रभु दयाल भरतिया सुभाष झुनझुनवाला राजेश कमलिया सुरेश चौधरी राजेश चौधरी सुशील पोद्दार मनोज झुनझुनवाला संजीव देवड़ा ललित अग्रवाल ईश्वर लाल अग्रवाल गजानंद बुबना पुरुषोत्तम पोद्दार अमित झुनझुनवाला सक्रिय थे
0 Response to "मेहंदी ओ मेहंदी तू इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। दादी मंगलम दादी नाम मंगलम दादी जी को झुन्झनू धाम मंगलम।...."
एक टिप्पणी भेजें