
भाजपा सदस्यता अभियान हुआ शुभारंभ
भाजपा सदस्यता अभियान हुआ शुभारंभ
सैकड़ों लोगो डायल कर बने सदस्य
पटना सिटी 3 सितंबर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्य बनने के साथ ही आज प्रातः भाजपा चौक मंडल की ओर से पाटलिपुत्र खेल एवं सांस्कृतिक परिसर में युवा खिलाड़ियों के बीच सदस्यता अभियान शुरू किया ।
भाजपा किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने युवाओं के बीच मोबाईल पर 8800 002024 डायल कर स्वयं एवं खिलाड़ियों को डायल करा कर,डीटेल भरा कर लोगों को सदस्य बनाया ।
श्री यादव ने बताया कि पीएम ने देश के आकांक्षी जिलों , युवाओं , मजदूर- किसान एवं लाभार्थियों को भी सदस्य बनाने का आह्वान किया है । उन्होंने विश्वास जताया है कि यह अभियान पुराने सभी रिकॉर्ड टूटेगा।
सदस्यता अभियान में चौक मंडल के महामंत्री विनय कुमार, उपाध्यक्ष दयानंद यादव ,बलराम माथुरी, शशिकांत मिश्रा राजदीप मेहता ,रविशंकर ,मनोज यादव, नीरज मिश्रा, अंजय साह सहित अन्य लोग शरीक हुए।
0 Response to "भाजपा सदस्यता अभियान हुआ शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें