
आरपी गोलवारा मेमोरियल अस्पताल में हृदय रोग विभाग का उदघाटन
आरपी गोलवारा मेमोरियल अस्पताल में हृदय रोग विभाग का उदघाटन
पटना सिटी। भगत सिंह चौक स्थित आर पी गोलवारा मेमोरियल अस्पताल के 12 वें स्थापना दिवस पर हृदय रोग विभाग का शुभारंभ तथा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन करते हुए बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने कहाकि सिटीवासियों को एक छत के नीचे तमाम प्रकार की चिकित्सीय सुविधा उपलब्घ होने से काफी राहत मिलेगी। गोलवारा परिवार शुरु से ही समाजवो कार्यों में आगे रहा है।
विशिष्ट अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने भी अस्प्ताल के जरिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। मेयर श्रीमती सीता साहू, पदमश्री विमल जैन व समाजसेवी श्री गिरिधारी लाल सराफ ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। अध्यक्षता डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने की। वहीं धन्यवाद ज्ञापन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोलवारा ने किया। मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरवाला गोलवारा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी गोलवारा,आर्थोडोंन्टिक डॉ. अमरेश कुमार गोलवारा, डॉ. मोनिका रितु गोलवारा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गोलवारा एवं संत गोलवारा सक्रिय रहे। मंच संचालन पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने किया।
0 Response to "आरपी गोलवारा मेमोरियल अस्पताल में हृदय रोग विभाग का उदघाटन"
एक टिप्पणी भेजें