Advertisment

Advertisment
पटना सिटी के आलम गंज थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति एवं पूजा समिति आयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

पटना सिटी के आलम गंज थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति एवं पूजा समिति आयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई


 पटना सिटी के आलम गंज थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति एवं पूजा समिति आयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ने की और उन्होंने सभी उपस्थित पूजा समिति आयोजकों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक पूजा समिति को मूर्ति स्थापना और विसर्जन के लिए थाने में 20 सदस्यों के मोबाइल नंबर, फोटो और आधार कार्ड के साथ लाइसेंस जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित लाइसेंस के निर्देशानुसार, समय और रूट का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन करना होगा।

थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से बताया कि जुलूस में अस्त्र-शस्त्र ले जाने, प्रदर्शन करने और उत्तेजित नारों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। अगर जुलूस के दौरान डीजे बजाया जाता है, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टि से बालू भरी बाल्टियों की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। इसके अलावा, पंडालों में वॉलंटियर्स को परिचय पत्र के साथ तैनात करने के निर्देश दिए गए है

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण स्थानीय प्रतिनिधियों और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया, जिनमेंbबैठक मे रोटरी के पुर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी नवीन शर्मा विशनाथ चौधरी चुन्न चदवंशी पिनटु यादव मुकेश कुमार शमी रजा तारीक रहमान ऐवम अन्य शान्ती समीती के सदस्य उपस्थित थे

0 Response to "पटना सिटी के आलम गंज थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति एवं पूजा समिति आयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article