
साइकिल यात्रा से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने निकले अंकित दास
साइकिल यात्रा से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने निकले अंकित दास
पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले अंकित दास देहरादून से चाकुलिया, पश्चिम बंगाल तक दो हजार किलोमीटर तक की यात्रा बारह सितंबर से शुरू किए हैं। शनिवार पाँच अक्टूबर को गायघाट प्रथम संस्था कार्यालय पटना सिटी पहुंचे जहाँ उनका स्वागत प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। प्रथम कार्यकर्ताओं से मिलकर अपना उद्देश्य बताएं कि पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरत पेड़ बचाना है तथा राजनीतिक दलों को इस दिशा में मोड़ना है। इन्होंने यात्रा के अनुभव को भी साझा किया की बहुत सी चीजे साइकिल यात्रा के दौरान ये जान पाते हैं। इन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर समय-समय पर कई कार्य किए हैं। पर्यावरण से जुड़े छोटी-छोटी संस्था के जज्बे को आगे लाने का प्रयास करते रहे हैं । पहाड़ों पर तेजी से बर्फ का पिघलना जिससे आने वाले समय में उत्तर भारत की अनेकों नदियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। देहरादून जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में ए.सी. की आवश्यकता नहीं होती थी जहाँ अब ए.सी. लगाने पड़ गए। महाराष्ट्र के कई इलाकों में टैंकर से पानी मिलते हैं,भविष्य में पीने के पानी के लिए भी लाले पड़ सकते हैं। लोग किताबों से ज्ञान तो लेते हैं लेकिन वास्तव में उसे ध्यान में नहीं रखते हैं। उनकी यात्रा की विशेषता यह है कि बिना पैसे तथा बिना स्मार्टफोन के यात्रा पर हैं। प्रथम संस्था के राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, सुधांशु कुमार,रश्मि कुमारी,उपेंद्र कुमार,रूपम कुमारी एवम अन्य सदस्यों ने स्वागत किया।
0 Response to "साइकिल यात्रा से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने निकले अंकित दास"
एक टिप्पणी भेजें