
दशहरा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आज पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का उद्घाटन
दशहरा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आज पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का उद्घाटन आरक्षी उपाधीक्षक पटना सिटी टू डा गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक तनिष्क पटना साहिब के प्रबंधक अमर प्रतीक विशिष्ट अतिथि चौक थाना अध्यक्ष शशि राणा उपस्थित थे समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवडा ने किया उद्घाटन करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार मारवाड़ी समाज जन सेवा का कार्य कर रहा है वह अपने आप में मिसाल है आज इस दशहरा सेवा शिविर के माध्यम से समिति द्वारा जो जन सेवा कार्य की जाएगी वह अपने आप में एक मिसाल है शुद्ध पेय जल हो अगर आप थक गए हो तो थकान को दूर करने के लिए नींबू की चाय अगर आपके बच्चे को गए हो तो यह मंच सबसे बड़ा मिलाने का काम करता है कैमरे की नजर में पुलिस सहायता केंद्र महानवमी के अवसर पर महाप्रसाद की व्यवस्था अपने आप में सराहनीय है इस अवसर पर नवयुवक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल भी उपस्थित थे सभी अतिथियों को राजस्थानी साफा मां की चुनरी और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सचिव राजकुमार गोयनका संयोजक सुभाष पोद्दार राजेश देवड़ा अनुप पोद्दार पप्पू कमलिया उपस्थित थे
0 Response to "दशहरा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आज पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर का उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें