Advertisment

Advertisment
शिक्षा और समाज का उत्थान डा. पुष्पा कुमारी के जीवन का मूलमंत्र था :  डा. रमाकांत पांडे

शिक्षा और समाज का उत्थान डा. पुष्पा कुमारी के जीवन का मूलमंत्र था : डा. रमाकांत पांडे



   शिक्षा और समाज का उत्थान डा. पुष्पा कुमारी के जीवन का मूलमंत्र था :  डा. रमाकांत पांडे 

पटना सिटी I  आलमगंज निवासी विदुषी, शिक्षाविद, लोक महाविद्यालय बनियापूर में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षया व स्वरांजलि की अभिभाविका प्रोफ़ेसर (डा.) पुष्पा कुमारी के असामायिक निधन पर शिक्षा जगत व समाज में शोक की लहर दौड़ पडी I पूर्व विधायक व सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डा. रमाकांत पांडे ने बताया की पुष्पा का जीवन शिक्षा और समाज के उत्थान में लगा रहा l इनके निधन से समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है I  निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अनिल रश्मि, डा. ध्रुव कुमार, 

डा. राज कुमार नाहर, आलोक चोपड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व की मालिक थीं I वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. ब्रह्मानंद पांडे की 

पत्नी थीं डा. पुष्पा कुमारी I अपने पीछे पुत्र शिवम , पुत्री श्रुति, समता 

सहित पूरा भरा परा छोडकर 

अमृतधाम चल पडी I मुखाग्नि पति डा. ब्रह्मानंद पांडे ने दी l मौके पर  डा. शैलेश कुमार  उनके परिवार सहित भैरो सिंह  , डा. अशोक कुमार,  डा. शंभूनाथ सिंह,  

राम किशोर, डा. विजयेंद्र चन्द्रब. राम प्रवेश सिंह, कामेश्वर ओझा , अशोक कुमार, 

श्रुति कौशिक, अमृता खुशबु मौजूद 

थीं I

0 Response to "शिक्षा और समाज का उत्थान डा. पुष्पा कुमारी के जीवन का मूलमंत्र था : डा. रमाकांत पांडे "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article