
डांडिया गरबा नृत्य और भव्य भंडारा का हुआ आयोजन
डांडिया गरबा नृत्य और भव्य भंडारा का हुआ आयोजन
पटना सिटी :- मां दुर्गा की नवरात्रि के महीने में आज पटना सिटी के बजरंग पुरी स्थित पाटली ग्राम समाज के द्वार महानवमी के दिन माता दुर्गा की भंडारा और डांडिया गरबा नृत्य का आयोजन किया गया l जिस्में समाज के सभी लोगों के द्वार माता रानी की भक्ति में पूरी तरह से अपने आप को समाहित करते हुए अलौकिक डांडिया गरबा नृत्य किया l सभी लोगों के द्वार माता रानी की जय घोष के बिच एक अलौकिक छठा देखने को मिल रही थी l जिसमें हजारों की सांख्या में सभी लोग माता रानी के महाप्रसाद को ग्रहण किया l माता दुर्गा की प्रतिमा की साज सिंगार और मनमोहक फूलों की सजावत से उनकि श्रृंगार संपूर्ण वातावरण में एक अलग ही प्रकाश प्रज्ज्वलित हो रही थी l
0 Response to "डांडिया गरबा नृत्य और भव्य भंडारा का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें