Advertisment

Advertisment
मच्छरहट्टा गली स्थित श्री काले हनुमान मंदिर में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति की एक बैठक रखी गई

मच्छरहट्टा गली स्थित श्री काले हनुमान मंदिर में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति की एक बैठक रखी गई


आज पटना सिटी के मच्छरहट्टा गली स्थित श्री काले हनुमान मंदिर में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति की एक बैठक रखी गई, जिसकी अध्यक्षता श्री शिव प्रसाद मोदी ने की बैठक का संचालन संस्थापक महासचिव विकास कुमार मौड़ीवाल ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से आठ दिवसीय विवाह महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रभु श्री राम का तिलकोत्सव, हल्दी, महिला संगीत, मरवा - मटकोरवा, राम बारात, वर वधु स्वागत समारोह सहित आठ दिनों तक चलने वाले अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। 6 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर राम बारात यात्रा श्री काले हनुमान मंदिर, मच्छरहट्टा से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए श्री भगवती सिता मंदिर, मितन घाट को जाएगी। जिसमें पूरे पटना सिटी के लोगों को आमंत्रित कर 06 दिसम्बर 2024 (शुक्रवार) को पूरे शहर को राममय बनाया जाएगा। बैठक में डाक्टर अजय प्रकाश, डाॅ एच. पी. सिंह, जयकृष्ण प्रसाद चन्द्रवंशी, पूजारी राजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार दूबे, लव कुमार गुप्ता, आकाश चन्द्रवंशी, मोहित कुमार मौड़ीवाल, विकास चन्द्रवंशी, नैय्यर एकबाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।

0 Response to "मच्छरहट्टा गली स्थित श्री काले हनुमान मंदिर में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति की एक बैठक रखी गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article