
मनीष कुमार राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव नियुक्त
मनीष कुमार राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव नियुक्त
पटना सिटी : आगामी चुनाव की व्यापक तैयारी को लेकर सभी संगठन व पार्टी एक्टिव हो चुके है. संगठन को मजबूत करने और विस्तृत करने को लेकर पार्टी और संगठन सदस्यता अभियान चला रही है और अपने कार्यकर्त्ताओं को पद का दायित्व सौंप रही है ताकि संगठन सुचारु रूप से क्रियान्वित हो सके.
उसी कड़ी में आज राष्ट्रीय वैश्य महासभा के द्वारा मनीष कुमार को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है ताकि वैश्य समाज का निरंतर विकास हो सके जिसके लिए मनीष कुमार ने राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर महासेठ एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पी .के चौधरी का धन्यवाद कर रहे है. वहीं उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वें संगठन को मज़बूत करने में पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. वहीं उनको पद मिलने से उनके इस्ट मित्रों व वैश्य समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोग उन्हें मुबारकबाद व शुभकामनायें दे रहे है.
0 Response to "मनीष कुमार राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव नियुक्त"
एक टिप्पणी भेजें