
बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ 10दिसम्बर को आक्रोश मार्च
बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ 10दिसम्बर को आक्रोश मार्च
बांग्लादेश में हिंदु, सिख, जैन , बौद्ध सहित अन्य धर्मलंबियों पर हो रहे अत्याचार के विषय पर सनातन धर्मसभा एवं पाटलिपुत्र परिषद पटना सिटी की ओर से आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी 10 दिसम्बर मंगलवार को सुबह 9 बजे त्रिमूर्ति चौक मंगल तालाब से आक्रोश मार्च निकालकर गुरु गोविंद पथ ,गुरुद्वारा होते हुए भगत सिंह चौक पहुँचकर धरना में तब्दील होगा।
पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि आक्रोश मार्च में हिंदू , सिख , जैन ,बौद्ध समाज सहित अन्य समाज के लोग शरीक होंगे।
बैठक की अध्यक्षता सनातन धर्मसभा अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा एवं धन्यवाद कृष्ण अग्रवाल ने की ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, संस्थापक सरदार त्रिलोक सिंह निषाद,तेरापंथ संस्था अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, रोटरी सिटी सम्राट अध्यक्ष देवराज बल्लभ, सचिव देवेश नवाडिया,संजीव पटवा,नारायण शाह, संजीव सिन्हा,आत्म बगला,सुजीत कसेरा, अजय यादव, विनय कुमार,नैयर इक़बाल,नवीन रस्तोगी, राहुल कुमार, बलराम मथुरी ,अरुण मिश्रा,जेपी जेठली, सरदार रणजीत, राजेश अकाली, सहित विभिन्न संस्था के लोग शरीक हुए।
0 Response to "बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ 10दिसम्बर को आक्रोश मार्च "
एक टिप्पणी भेजें