Advertisment

Advertisment
सीता मैया के विदाई के पश्चात हुआ भव्य वर बधु स्वागत

सीता मैया के विदाई के पश्चात हुआ भव्य वर बधु स्वागत


सीता मैया के विदाई के पश्चात हुआ भव्य वर बधु स्वागत

आज सीता मैया की विदाई से पूर्व कोहबर मे श्री राम एवं माता सीता सहित सखियां ने कई प्रकार की हंसी ठिटौली की। मंडप में राजा दशरथ सहित सभी बाराती एवं श्री राम एवं सीता मैया ने घराती महिलाओं द्वारा गाली गीत सुनते हुए भोजन ग्रहण किया। माता सीता के विदाई के समय माहौल गमगीन हुआ, साथ ही सीता मैया का खोइचा भी भरा गया और बाराती में आए समधी को मारो खोलाई नेग दिया गया, सभी की आंखें नम थी।विदाई कराकर भगवान श्री राम सीता मैया को दशरथ धाम लेकर आए , भव्य वर वधू स्वागत से पूर्व सीता मैया एवं श्री राम ने पासा खेला और जीत शक्ति स्वरूपा सीता मैया की हुई।वर बघु स्वागत में हजारों श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित होकर भगवान श्री राम एवं सीता मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया।संयोजक डॉ अजय प्रकाश ने बताया की हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।विदाई कराने बारातियों में संयोजक डॉ अजय प्रकाश ,अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, संस्थापक महासचिव विकास कुमार मौड़ीवाल, स्वागताध्यक्ष नारायण प्रकाश शाह, वीणा प्रकाश, नैय्यर एकबाल, मोहित कुमार, आकाश रजक सहित दर्जनों श्रद्धालुगण सीता मंदिर बक्शी मोहल्ला पहुंचे, बारातियों के स्वागत के लिए सीता मंदिर में रतनदीप प्रसाद, प्रोफेसर बिनय कृष्ण, नितेश सिंह, शत्रुघन यादव ,वंशवर्धन शर्मा, नितेश तिवारी सहित दर्जनों घराती उपस्थित रहे। बर वघु स्वागत समारोह श्री काले हनुमान मंदिर मछरहट्टा में संपन्न हुआ।

0 Response to "सीता मैया के विदाई के पश्चात हुआ भव्य वर बधु स्वागत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article