Advertisment

Advertisment
पटना 3 दिसंबर। आज बिजली विभाग की मनमानी भ्रष्टाचार अत्याचार एवं प्रीपेड मीटर का विरोध करने वाले के विरुद्ध झूठा एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर फसाने की विभागीय कार्रवाई के विरोध में ऑल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ पटना के तत्वाधान में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया

पटना 3 दिसंबर। आज बिजली विभाग की मनमानी भ्रष्टाचार अत्याचार एवं प्रीपेड मीटर का विरोध करने वाले के विरुद्ध झूठा एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर फसाने की विभागीय कार्रवाई के विरोध में ऑल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ पटना के तत्वाधान में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया


 पटना 3 दिसंबर। आज बिजली विभाग की मनमानी भ्रष्टाचार अत्याचार एवं प्रीपेड मीटर का विरोध करने वाले के विरुद्ध झूठा एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर फसाने की विभागीय कार्रवाई के विरोध में ऑल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ पटना के तत्वाधान में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इसमें सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। सत्याग्रह की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव वसी अख्तर संचालन गुलाम सरवर आजाद एवं धन्यवाद ज्ञापन कामरेड ए० मन्ना ने किया। अध्यक्ष वसी अख्तर ने अपने संबोधन में बताया कि बिजली विभाग उन लोगों को टारगेट कर रही है जो लोग प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे हैं।  

          इस एक दिवसीय सत्याग्रह में करीब करीब सभी पार्टियों के नेताओं ने कनीय अभियंता विद्युत पत्थर की मस्जिद पटना द्वारा प्रीपेड मीटर विरोधी आंदोलन के योद्धा गुलाम सरवर आजाद पर बिजली चोरी के आप को सिरे से खारिज कर दिया और 126 से अधिक हस्ताक्षरित आवेदन बिहार के गवर्नर को दिया गया। इस में गुलाम सरवर आजाद को आरोप मुक्त करने तथा कनीय अभियंता विद्युत पत्थर की मस्जिद के आरोपी का उच्च स्तरीय जांच करने एवं उचित कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर तंजीम के सचिव मो० शौकत जन स्वराज के नौजवान नेता मो० शहजाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला परिषद के सचिव विश्वजीत कुमार देवरत्न प्रसाद मो० कैसर उद्यन राय राष्ट्रीय जनता दल से वार्ड 60 के पूर्व वार्ड पार्षद बलराम चौधरी बिहार प्रदेश रजत के महासचिव मो० गुड्डू आरिफ कुरैशी डॉ शकूर अंजुम आलम सोहेल अख्तर शाहबाज राजा मो० मंसूर मो० अयूब सय्यद हाफिज पूर्व पार्षद मो० जावेद प्रदीप मेहता सी०पी०एम० प्रमोद कुमार शंभू सिंह आदि मौजूद रहें।

0 Response to "पटना 3 दिसंबर। आज बिजली विभाग की मनमानी भ्रष्टाचार अत्याचार एवं प्रीपेड मीटर का विरोध करने वाले के विरुद्ध झूठा एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर फसाने की विभागीय कार्रवाई के विरोध में ऑल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ पटना के तत्वाधान में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article