
सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए काम करेगा रामा विचार मंच न्यू विधायक क्लब में मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस
सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए काम करेगा रामा विचार मंच
न्यू विधायक क्लब में मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस
पटना4 दिसंबर,
वीरचंद पटेल पथ पर स्थित न्यू विधायक क्लब में आज रामा विचार मंच का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। सदस्यों ने महाराणा प्रताप , पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह ,बाबू वीरकुँवर सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह,शहीद सूरज नारायण सिंह और राम विलास पासवान को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच के सदस्यों ने रामा सिंह को तलवार और पगड़ी से सम्मानित किया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि रामा विचार मंच बिहार में सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए सतत् प्रयास कर रहा है। इस मंच का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में लाकर विकास करना है। पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों को एकजुट रखना और उन्हें सही दिशा में प्रगति पथ पर अग्रसर रखने के लिए सबको साथ लेकर चलना आवश्यक है, रामा विचार मंच इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।
स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मंच से जुड़े रवींद्र प्रसाद सिंह,सुनील सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,सतीश सिंह,सौरभ सिंह, संजय सिंह,राजीव कुमार सिंह उर्फ़ करीमन सिंह,बबलू सिंह ,राजेश सिंह,धीरेंद्र सिंह,रामलखन स्वर्णकार,नरेश राय,उपेन्द्र सिंह ,उपेन्द्र पासवान,मो अयूब हरिहर पासवान,देवेन्द्र कुंवर,मो हैदर आज़ाद,बालेन्द्र सिंह सहित सैकडो़ं की संख्या में समर्थक मौजूद थे।
0 Response to "सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए काम करेगा रामा विचार मंच न्यू विधायक क्लब में मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस"
एक टिप्पणी भेजें