
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के ख़िलाफ़ निकला आक्रोश मार्च
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के ख़िलाफ़ निकला आक्रोश मार्च
बांग्लादेश में हिंदू सिख, जैन , बौद्ध सहित अन्य गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार के ख़िलाफ़ सनातन धर्मसभा एवं पाटलिपुत्र परिषद (पटना सिटी) की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया।
मार्च में शामिल लोगों ने गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हमले की बर्बर घटनाओं पर वहां की यूनुस सरकार की चुप्पी का विरोध किया और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
मार्च में नारा लगा- "हिंदू जैन सिक्ख बौद्ध पर अत्याचार बंद करो, बंद करो"
"यूनुस सरकार की चुप्पी
बांग्लादेश की आत्मा की हत्या है।"
"संयुक्त राष्ट्रसंघ चुप्पी तोड़ो , जिहादियों पर करवाई करो"
आक्रोश मार्च त्रिमूर्ति चौक मंगल तालाब से निकालकर गुरु गोविंद पथ ,गुरुद्वारा , कंगन घाट होते हुए भगत सिंह चौक पहुँचकर धरना प्रदर्शन में में बदल गया।
पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव और
सनातन धर्मसभा अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने मार्च का नेतृत्व करते हुए बताया कि बांग्लादेश एक साज़िश के तहत न शिर्फ़ अल्पसंख्यक हिदू सिक्ख जैन बौद्धों पर नरसंहार कर रहे बल्कि सनातन के विचारों पर भी प्रहार किया जा रहा। विश्व में सबसे शांति प्रिय देश भारत को युद्ध में धकेलने की तैयारी एवं विकसित भारत की प्रगति को अवरुद्ध करने की साज़िश रची जा रही है ।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संचालन संजीव पटवा एवं सुजीत कसेरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, सरदार हरजीत सिंह, विजय पासवान, तेरापंथ संस्था अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, विवेक दिवेदी,अजय यादव, विनय कुमार,नैयर इक़बाल,नवीन रस्तोगी, राहुल कुमार, बलराम मथुरी ,विनोद किश्लय,अरुण मिश्रा,जेपी जेठली, सरदार राजेश अकाली सुनीता गुप्ता,साधना गुड़िया,राहुल कुमार, सहित गौ मानव सेवा संस्थान, गायत्री परिवार, दिगंबर जैन परिषद के अन्य पदाधिकारी ने अपनी बातों को प्रमुखता से संबोधित किया ।
0 Response to " बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के ख़िलाफ़ निकला आक्रोश मार्च "
एक टिप्पणी भेजें