
खेल जीवन को आनंद प्रदान करता है: प्राचार्य राजीव रंजन
खेल जीवन को आनंद प्रदान करता है: प्राचार्य राजीव रंजन
पटना सिटी I जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक- 14549 दिनाँक- 5.12.2024 एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार , के ज्ञापांक : 4787 दिनाँक- 2.12.24 के आलोक में मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार, बिहार सरकार द्वारा उद्घाटित " मशाल " कार्यक्रम पाटलिपुत्र खेलपरिसर ,कंकडबाग स्थित में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन के नेतृत्व में 100 से ऊपर छात्रों के दल को वाहनों द्वारा रवाना किया गया l प्राचार्य ने कहा खेल जीवन को आनंद प्रदान करता है I माननीय मुख्यमंत्री का यह सराहनीय पहल है सरकारी विद्यालयों के छात्रों को ऐसे आयोजनों से जोड़ने के लिए विद्यालय परिवार मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट करता है I मौक़े पर नोडल पदाधिकारी नेक आलम, जितेंद्र कुमार पाल, नितिन कुमार वर्मा, राकेश कुमार, विनीता कुमारी, सुजाता भगत मौजूद थीं I इस आशय की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार सिंह ने दी l
0 Response to "खेल जीवन को आनंद प्रदान करता है: प्राचार्य राजीव रंजन "
एक टिप्पणी भेजें