
रोहतगी पटना महिला मंडल आयोजित करेगी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
18 मई को आयोजित होगा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
• रोहतगी पटना महिला मंडल आयोजित करेगी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
पटना सिटीः रोहतगी समाज की महिलाए सच्ची निष्ठा से समाज की सेवा को निरंतर अग्रसित है. इसी कड़ी में आगामी 18 मई रविवार को आयोजित करेगी एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर. इस कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. राजधानी में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए एवं स्वस्थ लोग स्वस्थ समाज की परिकल्पना करते हुए रोहतगी समाज के डॉक्टर्स व बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स टीम के साथ मिलकर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है.
वहीं रोहतगी पटना महिला मंडल की संस्थापक सदस्य डॉ. अर्चना रोहतगी व डॉ. सरिता रोहतगी ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 मई को कवि चूड़ामणि पथ, लल्लू बाबू का कुँचा स्थित रोहतगी कुंदन कन्या राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंप लगायी जाएगी.
वहीं अध्यक्ष मंजू रोहतगी व सचिव नताशा रोहतगी ने बताया कि शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. की जाँच के साथ-साथ हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, दाँत रोग सम्बंधित डॉक्टर्स व उनके टीम का मरीजों को लाभ मिल सकेगा.
वहीं बैठक में अमन कुमार, प्रफुल्ल आनंद, मंजू रोहतगी, नताशा रोहतगी, डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. सरिता रोहतगी, राधा रोहतगी, मालिनी रोहतगी, आरती रोहतगी, शालिनी रोहतगी, इति रोहतगी, अनिशा रोहतगी, प्रज्ञा रोहतगी, अलका रोहतगी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "रोहतगी पटना महिला मंडल आयोजित करेगी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर"
एक टिप्पणी भेजें