
सिविल्स फोड़ो ने बोरिंग रोड में किया अपने दूसरे ब्रांच का शुभारंभ
सिविल्स फोड़ो ने बोरिंग रोड में किया अपने दूसरे ब्रांच का शुभारंभ
पटना : सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्थान सिविल्स फोड़ो ने बोरिंग रोड में अपने दूसरे ब्रांच का शुभारंभ किया। जगदम्बा टावर, सहदेव महतो मार्ग स्थित इस ब्रांच का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ऑफ बिहार अनिल कुमार सिंह, सिविल्स फोड़ो के संस्थापक मनोज कुमार रंजन एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक दीपक प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिटायर्ड चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ऑफ बिहार अनिल कुमार सिंह ने संस्थान के पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह संस्थान अपने बेहतर मार्गदर्शन से बच्चों का भविष्य निखारेगा। इस अवसर पर सिविल्स फोड़ो के संस्थापक मनोज कुमार रंजन ने कहा कि सिविल्स फोड़ो बिहार की उत्कृष्ट संस्थान है जो विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज ( यूपीएससी / बीपीएससी ) की तैयारी करवाएगी। अब बिहार के बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
वहीं सिविल्स फोड़ो के मुख्य कार्यकारी निदेशक दीपक प्रकाश ने बताया कि आज के कार्यक्रम के साथ ही बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शन का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले महीने 1 जून 2025 को यूपीएससी / बीपीएससी एवं पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स का बैच 19 जुलाई 2025 को छात्रों के लिए बैच की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 21 मई 2025 को एक स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन होना है जिसके रिजल्ट के आधार पर बच्चों को 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। सभी यूपीएससी / बीपीएससी के छात्रों के लिए डेली करंट अफेयर्स की क्लास ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रत्येक दिन मुफ्त में दी जायेगी। मौके पर संस्थान से जुड़े सभी कर्मी मौजूद रहे।
0 Response to "सिविल्स फोड़ो ने बोरिंग रोड में किया अपने दूसरे ब्रांच का शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें