
अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं : सय्यद हसन अली
अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं : सय्यद हसन अली
इमामबाड़ा संगी दालान वक़्फ़ स्टेट न० 162/पटना, आदर्श मार्केट में करीब एक दशक से अधिक गैर - कानूनी तौर पर मनोज कुमार दास दुकान संख्या 1/C इसे गलत मंशा के तहत कब्ज़ा कर संपूर्ण रूप से चला रहे थें, और उल्टा वक़्फ़ स्टेट एवं बोर्ड पर केस भी कर दिया केस नंबर 25/22
बोर्ड और मुतावाल्ली की न्यायिक लड़ाई सत्य और न्याय की जीत साबित हुई। माननीय न्यायालय के फैसले ने यह सिद्ध कर दिया कि भू-माफियाओं और अवैध अतिक्रमणकारियों के लिए कोई जगह नहीं मैं बिहार स्टेट शिया वक़्फ़ बोर्ड और वक़्फ़ न्यायाधिकरण का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूँ, की जिन्होंने न्याय और सच्चाई के प्रति अडिग रहते हुए सत्य के पक्ष में फैसला सुनाया।
सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं।
इस न्यायिक फैसले के बाद हसन अली ने न्यायालय व शिया वक़्फ़ बोर्ड को धन्यवाद दिया साथी साथ उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं और आज यह देखने को मिला है आज हम लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं
0 Response to "अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं : सय्यद हसन अली"
एक टिप्पणी भेजें