
रोहतगी पटना महिला मंडल ने धूम धाम से मनाया सावन मिलन
रोहतगी पटना महिला मंडल ने धूम धाम से मनाया सावन मिलन
• अलका रोहतगी ने जीता सावन क्वीन का खिताब
पटना सिटी : बरसात में आएगा जब सावन का महीना....., आया सावन झूम के......, रंगीलो सावन आयो रे......, कुछ कहता है ये सावन..... जैसे मनमोहन गीतों पर थिरक उठी रोहतगी समाज की महिलाएं. हरे-हरे परिधानों में सजधज कर महिलाओं ने सावन मिलन कार्यक्रम में धूम मचा दी.
गुरु गोविन्द सिंह लिंक पथ स्थित के.एस. स्क्वायर में "सावन मिलन "कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भोलेनाथ के भक्ति गीत से हुई जिससे पूरा माहौल सावन के रंग में रंग गया.
सभी महिलाओं ने हौजी, पिलो पासिंग गेम, लकी ड्रा व स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अर्चना रोहतगी ने की, जबकि मंच संचालन नताशा रोहतगी ने किया. महिलाओं ने कैटवॉक किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा. सावन क्वीन का खिताब अलका रोहतगी ने जीता. लकी ड्रा की विनर रितु रोहतगी चुनी गयी.
अध्यक्ष मंजू रोहतगी व डॉ. सरिता रोहतगी ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन से महिलाओं की प्रतिभा निखरती है.
इस मौके पर आरती रोहतगी, शालिनी रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, राधा रोहतगी, मालिनी रोहतगी, खुशबू रोहतगी, पद्मा रोहतगी, शशि रोहतगी, डॉ. रीता रोहतगी, प्रज्ञा रोहतगी, कविता रोहतगी, सारिका रोहतगी, मोना, प्रियंका, रितु, निभा, निधि, शगुन, रोली, खुशबू, पूजा, प्रमिला सिंह, दीक्षा रोहतगी, अनिशा रोहतगी समेत अन्य रोहतगी परिवार की सदस्य उपस्थित थीं.
0 Response to " रोहतगी पटना महिला मंडल ने धूम धाम से मनाया सावन मिलन"
एक टिप्पणी भेजें