
पटना के पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा को मिला कलम विजनरी ऑफ इंडिया अवार्ड
पटना के पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा को मिला कलम विजनरी ऑफ इंडिया अवार्ड।
छोटा सा प्रयास संस्था पटना सिटी के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा को डॉ. कलाम विजनरी ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें 28 जुलाई को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। अन्नू कसेरा को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पिछले दस वर्षों से पर्यावरण , गौरैया पक्षी संरक्षण एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया हैं। उन्होंने पटना के कई जगहों पर पौधा लगाने एवं जब तक वह वृक्ष का रूप नहीं ले जब तक उसका संरक्षण करने का कार्य करते है एवं विलुप्त हो रहे गौरैया पक्षी को भी उसके दाना - पानी रखने का बॉक्स एवं प्रजनन के लिए उसके घरौंदा रूपी घोंसला बनवाकर जगह - जगह लगाने का भी कार्य किया जा रहा हैं ।
उनके कार्यों को देखते हुए आयोजकों ने उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया।
यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि यह पटना जिले के लिए भी गर्व की बात है। क्योंकि वे पटना जिले से यह सम्मान पाने वाले पहला व्यक्ति है।
सम्मान मिलने के बाद अन्नू कसेरा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान संस्था के सभी सदस्यों एवं पटना के सभी लोगो को समर्पित करता है।
यह सम्मान उन्हें और अधिक समर्पण भाव से पर्यावरण के सेवा में जुटे रहने की प्रेरणा देगा।
उन्होंने अपने इस सफर में अपने पूरे परिवार और संस्था के सभी सदस्यों एवं परिजनों के सहयोग और आशीर्वाद को सफलता का श्रेय दिया।
सम्मानित होने पर संस्था के मुख्य संरक्षक एवं समाजसेवी सुजीत कसेरा ,बिहार विधानसभा के अध्यक्ष माननीय नन्द किशोर यादव,महापौर श्रीमती सीता साहू, वार्ड पार्षद तरुणा राय, अंजली राय, शोभा देवी, कांग्रेस के नेता मो.हनीफ शेख ,राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल , भाजपा नेता नितिन कुमार उर्फ रिंकू ,संजीव यादव, डा. राजीव गंगौल,रोटरी के रवि प्रीत,पूर्व पार्षद,बलराम चौधरी इकबाल अहमद, देवस्य कसेरा, मो. जावेद,अभय जायसवाल,शमीम अख्तर राजीव वर्मा , जगरनाथ कुमार , विवेक कुमार,चंदन कुमार के साथ- साथ सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।
0 Response to "पटना के पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा को मिला कलम विजनरी ऑफ इंडिया अवार्ड"
एक टिप्पणी भेजें