
भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा पटना सिटी
भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा पटना सिटी
जगत का कल्याण करने वाले ही है भगवान जगन्नाथ : आचार्य डॉ. चंद्रभूषण मिश्र
पटना सिटी : भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंज रहा पटना सिटी. लल्लू बाबू का कुँचा स्थित बड़े कमरे में स्थापित भगवान जगन्नाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु. सैकड़ों भक्तों ने देर रात्रि
तक भजन संध्या व प्रवचन का रसपान किया। वहीं भगवान जगन्नाथ के मनमोहक स्वरूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं एवं उनकी मनमोहक श्रंगार का आलौकिक रूप देख भाव विभोर हुए लोग. भगवान जगन्नाथ के स्वरूप का अलौकिक दर्शन कराते हुए शास्त्रोपासक आचार्य डॉ. चंद्रभूषण मिश्र ने प्रवचन सुनाया. उन्होंने कहा कि जगत का कल्याण करने वाले ही है भगवान जगन्नाथ. आचार्य रामानंद पाण्डेय ने बताया कि भगवान का श्रृंगार अद्भुत व मनोरम होता है. आचार्य सुरेश मिश्रा ने भगवान जगन्नाथ के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिदिन कथा सुनाई जिसमें हजारों श्रद्धालु कथा श्रवण व दर्शन करने पहुंचे. वहीं कृष्णा नन्द पाण्डेय भजन मण्डली ने अनेकों भजन प्रस्तुत किए.
इस मौके पर गणेश प्रसाद रोहतगी, सच्चिदानंद शर्मा, अम्बुज रोहतगी, स्नेहिल रोहतगी, अजीत अग्रहरि, संजीव सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रहलाद अग्रहरि, कृष्णा जायसवाल, राजीव रोहतगी, अखिल रोहतगी, ध्रुव रोहतगी, चन्दन कुमार सिंह, भानु शर्मा, विशाल रोहतगी सक्रिय थे.
0 Response to "भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा पटना सिटी"
एक टिप्पणी भेजें