
दरभंगा समेत पूरे बिहार को नई ट्रेनों की सौगात, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने जताया प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार
दरभंगा समेत पूरे बिहार को नई ट्रेनों की सौगात, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने जताया प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार
दरभंगा, 8 जुलाई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बिहार को दी गई पांच नई अमृत भारत ट्रेनों की ऐतिहासिक सौगात पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि बीते दिन उन्होंने स्वयं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र की रेल आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया था। इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए त्वरित निर्णय लिया गया और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस की स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी की आभारी हूं, जिन्होंने मिथिला की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लिया और उसे धरातल पर उतारा। दरभंगा-लखनऊ ट्रेन मिथिला और अवध के बीच सांस्कृतिक एवं व्यापारिक संबंधों को और अधिक सशक्त बनाएगी।”
रेल मंत्री द्वारा घोषित कुल पांच नई ट्रेनों में दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस, पटना-दिल्ली के लिए दैनिक अमृत भारत सेवा, सहरसा-अमृतसर और जोगबनी-इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
वहीं दरभंगा में 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) के उद्घाटन की घोषणा को लेकर डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह मिथिला के युवाओं के लिए रोजगार और तकनीकी नवाचार के नए द्वार खोलेगा
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्यसंस्कृति विकसित हुई है, वह ‘सबका विकास – एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार कर रही है।
0 Response to "दरभंगा समेत पूरे बिहार को नई ट्रेनों की सौगात, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने जताया प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार"
एक टिप्पणी भेजें