
कांग्रेस का महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न
कांग्रेस का महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न
पटना सिटी : चुनाव आते ही जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा है पटना साहिब विधानसभा. विपक्षी पार्टियां गोलबंद होकर संगठित हो रही है. पटना साहिब में कांग्रेस द्वारा जगह जगह सोनिया गाँधी जिंदाबाद, राहुल गाँधी जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है. उसी कड़ी में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में आलमगंज प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 63 में पटना महिला जिला अध्यक्ष मीना कुमारी निषाद की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष अलका लांबा तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरबत जहाँ फतिमा के निर्देशानुसार और राहुल गाँधी हाथो को मजबूत करने के लिए गरीब जरूरतमंद महिलाओं को माय-बहिन मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी किया गया.
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कमिटी पटना महानगर कांग्रेस प्रभारी रेखचंद्र जैन जी पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे तथा अनीता देवी महिला जिला उपाध्यक्ष और सभी महिला कार्यकर्त्ता मौजूद थे. मंच पर प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार जायसवाल और शमीम अख्तर आसीन थे. जिन्होंने महिलाओं को एकजुट होने का संकल्प दिलवाया.
रेखचंद्र जैन ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है, महंगाईआसमान छू रहा है वर्तमान में एनडीए सरकार विफल है.
वहीं पटना महिला जिला अध्यक्ष मीना कुमारी निषाद ने केन्द्र सरकार, राज्य सरकार का कड़े शब्दो में निन्दा करती हुई कहती है कि महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी पर विफल रही है।
इस मौके पर विजय जी, परवेज हसन, सुजीत कसेरा, मोहम्मद परवेज, राजकुमार राजन एवं सैकड़ो महिलाऐं उपस्थित रही.
0 Response to "कांग्रेस का महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें