
"आपका बेटा, आपके द्वार" बदलाव की ओर मजबूत कदम : शशांत शेखर
"आपका बेटा, आपके द्वार" बदलाव की ओर मजबूत कदम : शशांत शेखर
• 30 वर्षों में पटना साहिब में नहीं हुआ विकास युवा नेता ने लगाया आरोप
पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा के हर घर तक पहुँचने के लक्ष्य के साथ 14 जुलाई को "आपका बेटा – आपके द्वार" अभियान की शुरुआत कांग्रेस के युवा नेता शशांत शेखर ने की थी। इस अभियान के एक माह पूर्ण होने पर आज प्रेस वार्ता कर पत्रकार बंधुओं को संबोधित किया और इससे जुड़े सवालों के जवाब दिए।
वहीं उन्होंने कहा कि वें एक महीने में 50+ साथियों के साथ 34,000 से अधिक घरों का दौरा किया। लोगों की समस्याएं सुनीं, उन्हें दर्ज किया ताकि आगे उनके समाधान के लिए ठोस योजना बनाई जा सके।
इस दौरान 5,189 परिवारों ने बताया कि उनके 18+ सदस्य अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। पानी, सड़क, बिजली, रोजगार, राशन और सफाई जैसी मूलभूत समस्याएं सबसे अधिक सामने आईं। चौंकाने वाली बात यह रही कि 30 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक नंद किशोर यादव जी से मिलना ही लोगों के लिए सबसे कठिन कार्य है। 12,000 से अधिक परिवारों ने बताया कि उन्होंने इन 30 वर्षों में नंदकिशोर जी को केवल एक बार देखा है।
उन्होंने साफ कहा कि ये आंकड़े स्पष्ट हैं .....पटना साहिब बदलाव चाहता है। अब समय है, अपनी खोई हुई पहचान और बराबरी का विकास वापस लाने का। यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका आंदोलन है। अभी यह शुरुआत है, यह लड़ाई आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से आगे भी जारी रहेगी।
0 Response to " "आपका बेटा, आपके द्वार" बदलाव की ओर मजबूत कदम : शशांत शेखर"
एक टिप्पणी भेजें