
निरंतर हो रहे हैं वर्षा के कारण श्री राम कॉलोनी के चारों तरफ जल जमाव हो गई है जिससे निजात पाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई
निरंतर हो रहे हैं वर्षा के कारण श्री राम कॉलोनी के चारों तरफ जल जमाव हो गई है जिससे निजात पाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जल जमाव वाले गड्ढे में लोगों ने आपसी सहयोग से रोड़ा और मिट्टी भरकर यातायात योग्य कच्ची सड़क का निर्माण किया है और अगली योजना स्ट्रीट लाइट लगाने की है l इस संदर्भ में आज बुधवार को स्थानीय नागरिकों ने एक बैठक शिव शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में की तथा संचालन पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा ने किया l बैठक में सर्वसम्मति से श्रीराम कॉलोनी विकास परिषद का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष बलराम प्रसाद यादव ,उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ,विनोद कुशवाहा, महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता, सचिव प्रशांत मिश्रा, रवि पटेल ,गौरव कुमार ,कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह एवं शंकर पटेल बनाए गए हैंl परिषद के संस्थापक सह संरक्षक अवधेश सिन्हा ने बताया कि परिषद कॉलोनी के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेगी l इसके गठन से कॉलोनी के लोगों में काफी प्रसन्नता है और उम्मीद की किरणें जगी हैं l उन्होंने कहा कि परिषद का विस्तार बहुत जल्दी ही किया जाएगा और अन्य शेष कोलोनियो को भी इससेे जोड़ने के लिये प्रयास किया जाएगा l
0 Response to "निरंतर हो रहे हैं वर्षा के कारण श्री राम कॉलोनी के चारों तरफ जल जमाव हो गई है जिससे निजात पाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई "
एक टिप्पणी भेजें