पटना साहिब विधानसभा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम, 151 परिवारों को मिला राशन
पटना साहिब विधानसभा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम, 151 परिवारों को मिला राशन
पटना : पटना साहिब विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया गया। यह कार्यक्रम नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सज्जन ठाकुर द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर सज्जन ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 से 22 सितंबर तक मनाया जा रहा है।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज 151 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा, मैदा, नमक समेत कई आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि 22 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुंचकर न केवल सेवा कार्य किए जाएंगे, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कई लोग मौजूद रहे, जिनमें भोलू कुमार, ऋषभ कुमार, संदीप कुमार, विवेक ठाकुर और सुमित शामिल थे।
0 Response to "पटना साहिब विधानसभा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम, 151 परिवारों को मिला राशन"
एक टिप्पणी भेजें