Advertisment

Advertisment
पटना साहिब में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा, भारी जनसमर्थन के बीच संपन्न

पटना साहिब में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा, भारी जनसमर्थन के बीच संपन्न


पटना सिटी । जन सुराज पार्टी की ओर से पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में बिहार बदलाव यात्रा के तहत विशाल पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में 50 से अधिक मोटर साईकल एवं 20 ई रिक्शा सहित तीन सौ से अधिक युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। यात्रा का नेतृत्व जन सुराज पार्टी के पटना साहिब क्षेत्र के नेता रंजीत प्रभाकर यादव ने किया, जबकि महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीतू चंद्रवंशी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
पदयात्रा की शुरुआत बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज से हुई। प्रारंभ से पहले कार्यकर्ताओं ने त्रिपोलिया महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा मीरशिकारटोली, एफएनएस अकेडमी, गुड़ की मंडी पितांबरा मंदिर होते हुए अंबेडकर गोलंबर पहुँची, जहाँ डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद पदयात्रा बड़ी पटन देवी मंदिर पहुँची। यहाँ महंत बाबा विजय शंकर गिरी ने रंजीत प्रभाकर यादव को माता की चुनरी भेंट कर आशीर्वाद दिया। यात्रा के दौरान सदिकपुर, मीना बाजार, पश्चिम दरवाजा, गुरहट्टा में भी श्रद्धांजलि और सभाएँ आयोजित की गईं। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने लोगों से संवाद किया।
महत्वपूर्ण पड़ाव पर पदयात्रा तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुँची, जहाँ गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया गया। इसके अलावा किला रोड मोड़ स्थित इमामबाड़ा बाबुल हवाज़ का भी दर्शन किया गया।
यात्रा का समापन शाम को दीदारगंज चेकपोस्ट पर हुआ, जहाँ यह एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गई।
इस दौरान जन सुराज पार्टी के नेता रंजीत प्रभाकर यादव ने अपने संबोधन में कहा —

“आज यह यात्रा केवल पैदल चलने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि बदलाव की आवाज़ है। प्रशांत किशोर जी ने जिस सोच और दृष्टिकोण के साथ ‘जन सुराज’ की नींव रखी है, वह राजनीति को जनसेवा से जोड़ने का प्रयास है। जन सुराज का लक्ष्य बिहार को जात-पात और लालफीताशाही से मुक्त कर विकास और अवसरों का नया मॉडल देना है।

हमारे पाँच प्रमुख वादे — शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं की मज़बूती, युवाओं को रोजगार के अवसर, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान और किसानों की बेहतरी — यही हमारे अभियान की आधारशिला हैं। यह पदयात्रा इसी संकल्प को लेकर निकली है कि जनता के सहयोग से बिहार में बदलाव लाया जाए। ”नीतू चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा और सशक्तिकरण को पार्टी की प्राथमिकताओं में बताया।
जानकारी के अनुसार, इस पदयात्रा का स्वागत पटना सिटी के 15 से अधिक स्थानों पर किया गया, जहाँ स्थानीय लोगों ने कार्यकर्ताओं का फूलमालाओं से अभिनंदन किया और यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन जताया।

इस पदयात्रा में मुख्य रूप से मो शमीम,पीयूष पांडे ,दानिश,नवनीत,गुलशन,संतोष,कीर्ति यादव ,गोरख यादव,जितेंद्र मिश्र,राहुल,सिद्धांत मिश्र,अब्बास,कहानी,मनीष प्रकाश,राजीव,रोहित,नीतुदेवी,भावना जायसवाल,शंकर गुप्ता,भावना संजय कुमार मौजूद थे।

0 Response to "पटना साहिब में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा, भारी जनसमर्थन के बीच संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article