RANGILO RAAS: 28 सितंबर को भव्य डांडिया नाइट — मुख्य अतिथि रहेंगी कई हस्तियाँ, सम्मान समारोह और मखाने के व्यंजनों का होगा शुभारंभ
RANGILO RAAS: 28 सितंबर को भव्य डांडिया नाइट — मुख्य अतिथि रहेंगी कई हस्तियाँ, सम्मान समारोह और मखाने के व्यंजनों का होगा शुभारंभ
पटना, 15 सितंबर 2025 — सांस्कृतिक संगठन Dastak Bihar ने आज महाराष्ट्र मंडल, दरोगाराय पथ, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी “RANGILO RAAS – Dandiya Night 2025” की घोषणा की। यह भव्य आयोजन 28 सितंबर 2025 को आयोजित होगा।
आयोजन टीम
आयोजक मंडल — राज कुमार, शुभम कुमार, मिथुन कुमार, यश राज , विकास, शेलेश श्रीवास्तव ,अनुपमा, नीतू, पंकज काशिक और गौरव सिन्हा — ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मंच साझा करेंगी। इनमें MLC, MLA, प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी, डॉक्टर, पत्रकार साथी और बिहार की विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने वाले लोग शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
सम्मान समारोह: पत्रकार साथियों, मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों और समाज में विशेष पहचान बनाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
डांडिया नृत्य और प्रतियोगिता: परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।
मखाने से बने व्यंजन का शुभारंभ: बिहार की पहचान मखाना से तैयार विशेष व्यंजन पहली बार प्रस्तुत होंगे।
विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मनोरंजन: परिवार और युवाओं के लिए आकर्षक मंचीय कार्यक्रम।
आयोजकों ने कहा कि “यह आयोजन सिर्फ सांस्कृतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और स्थानीय परंपरा को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।”
0 Response to "RANGILO RAAS: 28 सितंबर को भव्य डांडिया नाइट — मुख्य अतिथि रहेंगी कई हस्तियाँ, सम्मान समारोह और मखाने के व्यंजनों का होगा शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें