रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब द्वारा दीपोत्सव की सुरमयी संध्या का Hotel KL 7 , राजा घाट पटना सिटी में भव्य आयोजन
रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब द्वारा आज दीपों की जगमगाती रोशनी में “दीपोत्सव की सुरमयी, मनोरंजक शाम” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन साथियों एवं सम्राट परिवार के सदस्यों ने पूरे उत्साह और सौहार्द्र के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में बिहार की माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी की धर्मपत्नी माननीय लेडी गवर्नर श्रीमती रेशमा आरिफ जी एवं पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही रोटरी की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. बिंदु सिंह, रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रो• उमेश कुमार एवं अन्य रोटरी PDGs एवं समाज के अनेक गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक अनूप कुमार के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद दीप प्रज्वलन एवं श्री राम के अयोध्या आगमन के मंगल वंदना एवं नृत्य से हुआ। इसके पश्चात् सुरमयी गीत-संगीत, नृत्य एवं मनोरंजक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। “लकी कूपन”, “बम्पर हौजी”, “सरप्राइज गिफ्ट्स”, “क्रैकर शो” जैसे विविध आकर्षणों ने दीपोत्सव की इस शाम को और भी यादगार बना दिया। सारे कार्यक्रमों के कुशल संचालन में सह संयोजक नितिन मुकेश, रो कविता अरोड़ा एवं रो पूजा पैट्रिक के साथ सभी सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का मंच संचालन रुचिता नवादिया एवं डॉक्टर अभिषेक गोलवारा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मधुबाला पाल, विजय यादव,संजय सिंहा, गोविंद चौधरी, जे.पी पाल, राम कुमार, रोटरी बॉय नीरज कुमार, ललित अरोड़ा, राजीव कुमार, अभिषेक चौधरी, अभिषेक राज, देवराज बल्लभ, देवेश नवादिया, विनोद कुमार, नीरज कुमार, सचिन, प्रकाश कुमार, राजेश केशरी, त्रिभुवन कुमार, सुशील पोद्दार, राजेश कुमार, विनय लांबा एवं अन्य रोटरी सम्राट के सभी सदस्यों ने योगदान दिया।
विशेष आकर्षण के रूप में जो सदस्य शाम 6:00 बजे तक पधारे, उन्हें क्लब की ओर से “पंक्चुअलिटी गिफ्ट” भेंट किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में जायकेदार हाई-टी एवं अंत में लज़ीज़ डिनर के साथ सभी ने मिलकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एक-दूसरे को दीं। कल्याण ज्वेलर्स,चंदन ऑटोमोबाइल, लीडर ऑटोमोबाइल, हिमवेल वॉटर, किरण ऑटोमोबाइल एवं याचिका फाउंडेशन की तरफ से भी उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अतिथि लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ जी ने अपने संबोधन में रोटरी के कार्य की सराहना करते हुए कहां की स्वयं से पहले समाज को रखना और उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना ही सच्चा कर्तव्य है।बुराई पर अच्छाई की जीत एवं अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाने वाले दिवाली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक पैट्रिक, एवं सचिव रोटेरियन ओम प्रकाश ने सभी अतिथियों, रोटेरियन साथियों एवं आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“रोटरी परिवार का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और सौहार्द्र का दीप जलाना है। दीपावली जैसे पर्व पर हम सबका एकजुट होना, रोटरी की भावना – Service Above Self – का सुंदर उदाहरण है। “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना का रोटरी के मंच से लोगों ने महसूस किया।
0 Response to "रोटरी पटना सिटी सम्राट क्लब द्वारा दीपोत्सव की सुरमयी संध्या का Hotel KL 7 , राजा घाट पटना सिटी में भव्य आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें