फतुहा में घास काटने के दौरान किशोर 20 फीट पानी भरे गढ्ढे में गिरा,डुबकर मौत
फतुहा में घास काटने के दौरान किशोर 20 फीट पानी भरे गढ्ढे में गिरा,डुबकर मौत।
【शौर्य भारत न्यूज पटना】
फतुहा।【श्याम सुुंदर केशरी】 थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव में डूबने से एक किशोर की मौत मंंगलवार को हो गयी है।किशोर की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार (15) बर्ष के रुप में हुई। सूचना मिलते ही घर मेंं कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार किशोर घास काट रहा था तभी 20 फीट पानी भरे गढ्ढे में गिर गया जिसमें,डुबकर उसकी मौत हो गयी।
0 Response to "फतुहा में घास काटने के दौरान किशोर 20 फीट पानी भरे गढ्ढे में गिरा,डुबकर मौत"
एक टिप्पणी भेजें