शो के विजेता हर्ष केशरी के घर पर जा कर गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया
शो के विजेता हर्ष केशरी के घर पर जा कर गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया
शौर्य भारत न्यूज़ :- संस्था "हेल्पिंग हैंड्स- एक कदम मानवता की ओर" के सदस्यों ने वार्ड नं 61 के दीपनगर में स्टार प्लस पर प्रसारित डांस प्लस 6 शो के विजेता हर्ष केशरी जी के घर पर जा कर गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके माता, पिता और दादी जी को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया है।
साथ ही उन्हें आगामी कार्यक्रम के लिए भी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अश्विनी राज यादव, शुभम गुप्ता, ऋषभ यादव, वरिष्ठ समाजसेवी प्रो संजय श्रीवास्तव, नवल सहनी, आकाश चोपड़ा ,कुमार आनंद, गुंजन कुमार, गौरव कुमार, सौरव कुमार, राजन राज आदि सदस्य भी मौजूद रहे थे।
0 Response to "शो के विजेता हर्ष केशरी के घर पर जा कर गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया"
एक टिप्पणी भेजें