Advertisment

Advertisment
पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा के जन्मोत्सव के अवसर पर 25 से ज्यादा औषधियुक्त फलदार पौधे लगाए गए

पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा के जन्मोत्सव के अवसर पर 25 से ज्यादा औषधियुक्त फलदार पौधे लगाए गए

 

पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा के जन्मोत्सव के अवसर पर 25 से ज्यादा औषधियुक्त फलदार पौधे लगाए गए 


 शौर्य भारत न्यूज़ :-:जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में गुलजारबाग पटना सिटी स्थित सहारा वृद्धाश्रम परिसर में पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर 25 से ज्यादा औषधियुक्त फलदार आम , लीची , आंवला , बेल ,कटहल एवम् जामुन इत्यादि के पौधे का पौधारोपण कार्य किया गया । इस मौक़े पर दर्जनों जदयू कार्यकर्ता , समाजसेवी और वृद्धजन शामिल हो कर पौधारोपण करते हुए पेड़ लगाओ धरती बचाओ का नारा बुलंद किए । वृद्धजनों ने पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी को आशीष प्रदान कर दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान किए और पर्यावरण के प्रति जागरूक जदयू कार्यकर्ता और समाजसेवियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धनयवाद दिए । इस अवसर पर पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी ने परिसर में उपस्थित लोगो को आभार प्रकट करते हुए कहा कि पर्यावरण कि रक्षा जीवन कि सुरक्षा की गारंटी है । सामाजिक , राजनीतिक और अन्य लोगों के द्वारा जबतक वृक्ष लगाना , वृक्ष कि देखभाल करना और इसकी जंगल माफिया द्वारा कटाई को रोका नहीं जाएगा तब तक पर्यावरण संरक्षण की बाते बेमानी है । पेड़ लगाकर पेड़ बचाकर पेड़ कि सही देखभाल करके ही हम अपने अस्तित्व कि रक्षा कर सकते है । इस मौक़े पर अपना अनुभव साझा करते हुए वृद्धजनों ने बताया कि हरे भरे पेड़ ही धरती का गहना है । पेड़ के बिना जीवन कि कल्पना भी नहीं कर सकते । इसलिए अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और धरती बचाए । इस अवसर पर कन्हाई पटेल , सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा , अधिवक्ता रवि गुप्ता , जय कुमार , पप्पू मेहता , सैलेश कुमार ,चिकित्सक राजकुमार चौधरी, कृष्णा पटेल , श्याम पाठक एवम् दर्जनों जदयू कार्यकर्ता समाजसेवी और वृद्धजन शामिल हुए

0 Response to "पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा के जन्मोत्सव के अवसर पर 25 से ज्यादा औषधियुक्त फलदार पौधे लगाए गए "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article