Advertisment

Advertisment
नई दिशा नारी शक्ति महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन

नई दिशा नारी शक्ति महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन


नई दिशा नारी शक्ति महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन

शौर्य भारत :- नई दिशा नारी शक्ति महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन कार्यालय परिसर हरनीचक मे किया गया| इस आम सभा से वर्चुअल मोड मे प्रखंड के १४ पंचायत के सदस्य जुरकर समिति के १३ एवं १४ बी आम सभा में प्रस्तावित प्रस्ताव को अनुमोदन किया गया| सभा का उद्घाटन समिति सचिव श्रीमती सीमा देवी जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण कुमार एवं बोर्ड सदस्यों ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | समिति के मुख्य कार्यपालक श्री अमित कुमार द्वारा अन्सधारी सदस्यों को वितीय वर्ष २०१९-२०२० एवं २०२०-२०२१ के कार्य विवरणी वितीय लेखा-जोखा,आगामी वर्ष २०२१-२०२२ के कार्य यौजना एवं आगामी बजट की जानकारी दिया गया | इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों को समिति के द्वारा साडी एवं समिति के पूर्व ४ अध्यक्ष को भी साडी भेट कर सम्मानित किया गया | सचिव श्रीमती सीमा देवी द्वरा बताया गया की पिछले वर्ष कोरोना काल में समिति के द्वारा अत्यंत गरीब परिवारों के बीच अनाज का मुफ्त वितरण किया गया | पूनम कुमारी लेखापाल ने बताया की कोरोना काल में समिति द्वारा लगभग तीन लाख मास्क का निर्माण कर प्रखंड के १२ पंचायत को उपलब्ध कराया गया | प्रति मास्क ३ रूपया का सिलाई का भुगतान समूह सदस्यों को किया गया | मुफ्त मास्क का वितरण भी किया गया है | जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक ने बताया की जीविका परियोजना के द्वारा हर समूह को सामुदायिक कोष के तहत राशि उपलब्ध करवाया जा रहा है | साथ ही साथ समूह को बैंक लिंकेज सदस्यों का बिमा शत प्रतिशत हो | इस अवसर पर समिति के रोहित कुमार, राजेश कुमार, सूर्यदेव सिंह ,रीमा कुमारी,सबनम परवीन ,सरिता सिन्हा, सीता देवी, नीतू कुमारी सपना कुमारी,कोमल कुमारी Pinky Devi Aman Kumar एवं 1200 समिति सदस्य वर्चुअल बैठक से जुड़ी

0 Response to "नई दिशा नारी शक्ति महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article