फतुहा में ट्रक से 300 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद।
फतुहा में ट्रक से 300 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद।
■शौर्य भारत पटना
फतुहा।【 श्याम सुंदर केशरी】थाना क्षेत्र के पटना -बखितयारपुर फोरलेेन सड़क सुुपनचक से एक्साइज विभाग की टीम ने मंगलवार को फतुहा पुलिस के सहयोग से एक चुने लदे ट्रक से करीब 300 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है।जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपया बताता है। पुलिस ने गाड़ी से चालक एवं खलासी को भी गिरफ्तार कर पुुुलिस पूछताछ कर रही है। शराब का खेप हरियाणा से मंगाया गया था जो बेगुसराय जा रहा था।
0 Response to "फतुहा में ट्रक से 300 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें