हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा देशभर के 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया
हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा देशभर के 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया
शौर्य भारत न्यूज़ :- हैदराबाद के रविंद्र भारती ऑडिटोरियम के सभागार में प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं लीड इंडिया फाउंडेशन के तत्वधान में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल लेवल बेस्ट टीचर अवार्ड शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमायल अहमद एवं लीड फाउंडेशन के संस्थापक डॉ सुदर्शन आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
शिक्षक सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम मे संपूर्ण भारतवर्ष के 500 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा जगत में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा भारत के प्रत्येक प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं उनके भविष्य को सही मार्गदर्शन देने के लिए एसोसिएशन को शुभकामनाएं दी।
सैयद शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने हैदराबाद में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मैं 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया एवं उन्होंने अपने अभिवादन में खास तौर पर करोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से टूट जाने के बावजूद शिक्षकों के द्वारा छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने एवं अपने बोझल साहस को धैर्य के साथ समेटे रखने के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन किया उन्होंने कहा शिक्षा जगत में स्तंभ की तरह हर हाल में अपने आप को अटल बनाकर रखने के लिए एवं बच्चों को निस्वार्थ शिक्षा का प्रकाश प्रदान करने के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।
इस मौके पर विभिन्न राज्यों से शिक्षाविद मौजूद रहे जिनमें से मुख्य रूप से तेलंगाना के अध्यक्ष पापी रेड्डी, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अनंथा रेड्डी, जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर एसएन रेड्डी, रामाचंद्रन रेड्डी, कर्नाटक के अध्यक्ष डॉ अफशद अहमद, तमिलनाडु के सेक्रेटरी डॉ बिलाल नटर, बिहार सुपौल अध्यक्ष मोहम्मद वालीउल्लाह, श्रीमती मीनल, रामेश बाबू एवं अन्य मौजूद
0 Response to " हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा देशभर के 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया "
एक टिप्पणी भेजें