जीजस एंड मैरी एकैडमी के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी
जीजस एंड मैरी एकैडमी के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी
शौर्य/पटना सिटी : जीजस एण्ड मेरी एकैडमी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दुर्गापूजा को देखते हुए किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर नवम् वर्ग तक के छात्र-छात्राओ ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों ने माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपो को बड़े ही खूबसूरत ढंग से स्केचिंग, पेन्टिग एवं सजावट की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अन्दर छिपी अनेक प्रकार की प्रतिभाओं को उजागर करते हुए निखारना का प्रयास है.
प्रायः सभी बच्चों ने अपने अन्दर छिपी कलाओं को पेन्टिंग एवं सजावट के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा ने किया तथा शीला रोहतगी ने समय-समय पर बच्चे का उचित मार्गदर्शन भी किया. विद्यालय ने सब जूनियर ग्रुप से मायरा पैट्रिक को प्रथम पुरस्कार, केशव कुमार को द्वितीय पुरस्कार एवं माही कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं जूनियर ग्रुप से किंजल कुमारी को प्रथम पुरस्कार, अलंकृता राय को द्वितीय पुरस्कार एवं पियूष कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया तथा सब सिनियर ग्रुप से सिमरन को प्रथम पुरस्कार, हिमांशु केशरी को द्वितीय पुरस्कार एवं अर्चना कुमारी को तृतीय पुरस्कार और सिनियर ग्रुप से मिताली कुमारी को प्रथम पुरस्कार, प्रीती एवं रोनित राज को द्वितीय पुरस्कार एवं अंशुमन एवं मुस्कान कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक एम्ब्रोज पैट्रिक ने करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन आज के समय की माँग है जिसका संचालन समय-समय पर होना चाहिए.
0 Response to "जीजस एंड मैरी एकैडमी के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी"
एक टिप्पणी भेजें