जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशी ने दर्ज किया नामांकन
जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशी ने दर्ज किया नामांकन
पटना सिटी : बिहार पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं इसी बीच आज फतुहा दक्षिणी पूर्वी जिला परिषद संख्या 34 के सदस्य के लिए वाचस्पति कुमार उर्फ रिंकू यादव ने पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज करवाया. नामांकन कराने पहुंचे रिंकू कुमार के समर्थकों ने रिंकू कुमार जिंदाबाद तथा फतुहा दक्षिण का विकास कौन करेगा रिंकू कुमार करेगा. इन तमाम नारों के बीच उनके अपार जन समर्थन में अनुमंडल पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज किया. इस मौके पर मोहम्मद इकबाल अंसारी साहब, बबलू यादव, गुड्डू यादव, प्रकाश सिंह, भोलू यादव, विनय कुमार बिट्टू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर प्रत्याशी रिंकू कुमार ने कहा कि अगर फतुहा दक्षिण पूर्वी परिषद सदस्य के रूप में जनता अगर मुझे चुनकर भेजती है तो मैं अपने क्षेत्र का विकास तथा हर संभव करने का कोशिश करूंगा. जल नल योजना के साथ-साथ उन तमाम योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करूंगा जो सरकार के द्वारा दी जा रही है. सरकार बहुत योजनाएं लायी है लेकिन जनता तक उन योजनाओं को पार्षद सदस्य मुखिया पंचायत सदस्य समेत तमाम वैसे लोग पहुंचाते हैं जो जनता से जुड़े रहते हैं तो अगर जनता हमें चुनकर भेजेगी तो हम उनका हर काम और उन्हें विकास के रास्ते पर लाने का काम करेंगे.
0 Response to "जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशी ने दर्ज किया नामांकन"
एक टिप्पणी भेजें