मलाही पकड़ी के समीप नाले पर बसे झुग्गी वासियों को प्रशासन व पुलिस ने बलपूर्वक लाठीचार्ज करते हुए जबरन उजाड़ा
मलाही पकड़ी के समीप नाले पर बसे झुग्गी वासियों को प्रशासन व पुलिस ने बलपूर्वक लाठीचार्ज करते हुए जबरन उजाड़ा
शौर्य भारत पटना:- मलाही पकड़ी चौक के समीप स्थित झुग्गियों को आज प्रशासन ने लाठीचार्ज और बुलडोजर चला जबरन उखाड़ा। मौके पर उपस्थित भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार, पटना जिला झुग्गी निवासी संघ के देवरत्न प्रसाद, पटना जिला नेता व पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, भाकपा कुम्हरार अंचल सचिव का. हरेन्द्र पासवान आदि नेताओं ने गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था देने की मांग की और पूर्व में जिलाधिकारी एवं एसडीओ द्वारा दिये आश्वासन की बात कही लेकिन तोड़ने आए अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।
Advertisement |
Advertisement |
ऐसे हाल पर सभी सड़क पर ही बैठ गए जिस पर लाठीचार्ज कर हटाया गया और झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया। अचानक लाठीचार्ज से कईयों को चोटें आई और जबरन बुलडोजर चलाने से झुग्गीवासियों के झोपड़ी के साथ- साथ सामानों का भारी नुकसान हुआ। सभी के जीवन पर की अर्जित सामानों को तहस- नहस कर दिया गया।
उपरोक्त नेताओं ने प्रशासन की ऐसी अमानवीय कार्रवाई की घोर निंदा की और मांग किया कि अविलंब उजाड़े गये लोगों को बसाने की कार्रवाई की जाए।
0 Response to "मलाही पकड़ी के समीप नाले पर बसे झुग्गी वासियों को प्रशासन व पुलिस ने बलपूर्वक लाठीचार्ज करते हुए जबरन उजाड़ा "
एक टिप्पणी भेजें