बिहार परिमंडल एनएफटीई (बीएसएनएल) की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक
बिहार परिमंडल एनएफटीई (बीएसएनएल) की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक
शौर्य भारत न्यूज़ :- बिहार परिमंडल एनएफटीई (बीएसएनएल) की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक श्री रत्नेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इस इस सभा को बीएसएनएल से संबंधित सभी यूनियन एवम एसोसिएशन के प्रांतीय स्तर के सचिवो ने भी संबोधित किया। इस सभा मे संगठन के अखिल भारतीय महामंत्री कॉमरेड चंदेश्वर सिंह मुख्य अतिथि थे सभा मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे बिहार के प्रत्येक जिले से उपस्थित जिला सचिवो ने संबोधित किया तथा संबंधित जिले में बीएसएनएल की सेवाओं के बिगड़ते स्थिति की चर्चा की । जिला वार कर्मचारियों की समस्यों पर चर्चा हुवा तथा प्रस्ताव पारित किए गए। सभा को संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय महा मंत्री चंदेश्वर सिंह ने बीएसएनएल में सरकार की नीतियों एवम प्रबन्धन के अदूरदर्शीय करवाई के चलते बीएसएनएल की सेवाओं में गिरावट की ओर उपस्थित समुदाय का ध्यान आकृष्ट किया । श्री सिंह ने बताया कि V R S के उपरांत कंपनी को सुचारू रूप से जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप चलाने के लिए कोई रोड मैप तैयार नही किया गया तथा आननफानन में गैर तकनीकी अनुभव वाले ठेकेदारो के हाथ उपभोक्ता सेवाओ को सौप दिया गया, जिस से सेवाएं बुरी तरह से प्रभाभित हुई। और राष्ट्रीय पैमाने पर लगभग पचास प्रतिशत लैंड लाइन एवम ब्रॉडबैंड के उपभोक्ता बीएसएनएल को छोड़ देने के लिए बाध्य हो गए ।मोबाइल सेवा में निजी कंपनियों 5G स्पेक्ट्रम के साथ बाजार को आकर्षित कर रही है वही बीएसएनएल में अभी 2G /3G सेवा दी जा रही है। 4G स्पेक्ट्रम को स्वदेशी के नाम पर अभी मुहैया नही कराई गई हैं । जिस से मोबाइल के ग्राहक भी भारी संख्या में दूसरे कम्पनी में जा चुके हैं सरकार की निजी कंपनियों को बढ़ावा देने तथा बीएसएनएल के प्रति सौतेला वयवहार करने के चलते यह कम्पनी धरासाई होते जा रही है। श्री सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों का आव्हान किया कि कंपनी आपकी है और आप ही अपने एकता के बल पर उपभोक्ता सेवाओ में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करते हुवे सरकार तथा प्रबन्धन के गलत नीतियों के विरुद्ध एक जुट संघर्ष के द्वारा ही कंपनी की रक्षा कर सकते है
0 Response to "बिहार परिमंडल एनएफटीई (बीएसएनएल) की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक"
एक टिप्पणी भेजें