आस्था प्राण बजाना फ्री क्लीनिक राजा बाजार में शुरू
आस्था प्राण बजाना फ्री क्लीनिक राजा बाजार में शुरू
शौर्य भारत पटना :-बजाना के सौजन्य से राजा बिजार पटना में एक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की गई है जिसमे जांच,एक्स रे दवाई मुफ्त दी जाएगी । जरूरतमंदों को मिलेगी सारी सुविधाएं मुफ्त आस्था चैरिटेबल वेलफेयर सोसायटी के संचालक उमा शंकर के अगुवाइ में प्राण जो प्रवासी अलुमुनाई निशुल्क क्लिनिक चलाती है और बजाना (बिहार झारखंड एशोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका) के संयुक्त तत्वावधान में एक फ्री चिकित्सा केंद्र की शुरुआत की गई है जहां जरूरत मंदो को तमाम सुविधाए मुफ्त में दी जाएंगी। एक्स रे,तमाम ब्लड जांच ,लिवर की जांच, हार्ट की जांच,किडनी की जांच और जितने भी तरह के जांच हैं ,सीबीसी, ए सी जी मुफ्त कि जाएगी है।बीमारी पहचान में बाद दबाई भी मुफ्त दी जाएगी।
जो व्यक्ति इस क्लिनिक पर नही पहुच पाएंगे उनके लिए रूटिंबद्ध एक गाड़ी तैयारी की गई है जो जगह जगह पर शिविर लगाएगी और जरूरत मंदो को सेवा प्रदान करेगी। यह शिविर और यह क्लीनिक का परपस है कि सरकार ने बहुत अच्छा काम कर रही है स्वास्थ में कहीं न कहीं थोड़ा अवेयरनेस की कमी है लोगों में जागरूकता की कमी है सारी सुविधाएं सरकार से होने के बावजूद भी लोग तत्परता से स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं लापरवाही बरतते हैं। मुख्यत शिविर में पाया गया है कि लगभग पचास परसेंट डायबिटीज पेशेंट मिल रहे हैं टेंशन के पेशेंट मिल रहे हैं या इस तरह की बीमारियां हैं जिनकी पहचान जल्दी नही हो पाती है
आर्थिक रूप से भी कमजोर हो जाना ऐसी गंभीर बीमारियों की पहचान में साथ मुफ्त दवाई भी दी जाएगी। उक्त बातें विश्व के प्रख्यात लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश रंजन ने कही। उन्होंने आगे कहा इस प्रयास में बजाना के प्रेसिडेंट डॉक्टर अनुराग कुमार डॉ गीता गुप्ता आलोक जी और जितने भी बजाना के सदस्य हैं उन सब का सहयोग प्राप्त है
0 Response to "आस्था प्राण बजाना फ्री क्लीनिक राजा बाजार में शुरू"
एक टिप्पणी भेजें