Advertisment

Advertisment
अधिकारियों पर कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा दबाव बनाने का : तेजस्वी

अधिकारियों पर कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा दबाव बनाने का : तेजस्वी


अधिकारियों पर कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा दबाव बनाने का : तेजस्वी 


शौर्य भारत न्यूज़ :- कल हम लोगों ने दिलीप कुमार झा के बारे में आप लोगों को बताया।

सारी बातें आप लोगों के समक्ष रखी।


उन्हें जो 25 बूथों की जिम्मेदारी मिली थी। उस से मुक्त कर दिया गया है हमारे शिकायत पर कार्यवाही हुई।


तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं लेकिन यह बात इसलिए बता रहे हैं उनका चरित्र उजागर हो रहा है।


यह लड़ाई लालटेन और तीर के बीच नहीं है यह जनता और सरकार के बीच है।


बिहार में शराब का बौछार हो रहा है कई जगह प्रशासन दारू बटवा ने का काम कर रहा है कई जगह थाना प्रभारी ही फोन पर डीलरों से बात करके दारू बटवा रहे हैं।


तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर शराब बांटने साड़ी बांटने और नोट बांटने का आरोप लगाया।


तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 30 तारीख को वोटिंग के दौरान बेईमानी हुई तो हम वहां पहुंच जाएंगे।

जहां-जहां नोट बैठे हैं जहां-जहां साड़ी बटी है वहां वहां के फोटो आपको दे देंगे।


चुनाव आयोग के गाइडलाइन को नहीं माना जा रहा: तेजस्वी


Pc में तेजस्वी यादव ने वीडियो दिखाया कहा ...छठ के नाम पर साड़ी बांटे जा रहे...


तेजस्वी यादव ने कहा कि देखिए साड़ी बांटा जा रहा है कहां जा रहा है नीतीश कुमार ने साड़ी दिया।

0 Response to "अधिकारियों पर कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा दबाव बनाने का : तेजस्वी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article