शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष,PSACWA ने सीबीएसई से विद्यालय संबंधन हेतु दीये हुये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने की मांग की।
शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष,PSACWA ने सीबीएसई से विद्यालय संबंधन हेतु दीये हुये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने की मांग की।
शौर्य भारत न्यूज़ :- प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने श्री अनुराग त्रिपाठी, सेक्रेटरी सीबीएसई और श्री मनोज आहूजा, चेयरमैन, सीबीएसई से आग्रह किया है कि सीबीएसई से विद्यालय संबंधन हेतु दीये हुये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जो 31 अक्टूबर तक है उसे विस्तारित किया जाए। क्योंकि कोरोना माहामारी के कारण लगभग डेढ़ साल से राज्य सरकार द्वारा सीबीएसई से विद्यालय संबंधन हेतु दीये जाने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है। आज इसकी बैठक है जिसमें दो सौ से ज्यादा विद्यालय अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी होने के लिए प्रतीक्षारत हैं। चयनित विद्यालयों के अनापत्ति प्रमाणपत्र की प्रति प्राप्त होने में अमूमन दो से तीन दिन लग जाते हैं। इस कारण दो सौ से ज्यादा नये विद्यालय सीबीएसई संबंधन हेतु ऑनलाइन आवेदन से वंचित रह जायेंगे। जिससे लगभग लाखों बच्चों का पंजीयन सीबीएसई से नहीं हो पायेगा। इस लिए सीबीएसई से विद्यालय संबंधन हेतु दीये हुये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर को विस्तारित कर कम से कम 15 नवंबर किया जाए।
0 Response to "शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष,PSACWA ने सीबीएसई से विद्यालय संबंधन हेतु दीये हुये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने की मांग की।"
एक टिप्पणी भेजें