अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती आयोजन*
अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती आयोजन*
तीन महिलाओं को मिला “अनमोल जीवन संगिनी सम्मान”
शौर्य भारत न्यूज़ :- महाराजा अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन मार्ग ( बैंक रोड) स्थित अग्रसेन भवन में आज 2 बजे बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया . कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. गीता जैन , अध्यक्ष , बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरों को देखते हुए महाराज अग्रसेन की जयंती लघु स्तर पर मनाई जा रही है। अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज की महिलायें बहुत हीं जागरूक , उत्साही एवं कार्यशील हैं . देश की प्रगति में अग्रवाल समाज की महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है . कला, संस्कृति, विज्ञानं एवं शिक्षा के कार्यों में यह बढ़ चढ़ कर भाग लेती हैं
अतिथिओं का स्वागत करते हुए डा. गीता जैन ने कहा कि अग्रवाल समाज की महिलायें भी अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं . ये अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ साथ सामाजिक , आर्थिक एवं अन्य जिम्मेदारियां भली भांति निभाती हैं . आज का यह कार्यक्रम भी इसी का एक उदाहरण है .
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित मुकेश हिसारिया ने कहा कि अग्रवाल समाज की महिलाए भी अब व्यवसाय के क्षेत्र में काफी बढ़ चढ़ कर आगे आ रही हैं.
मौके पर महिला सम्मेलन द्वारा समाज की तीन महिलाओं को “अनमोल जीवन संगिनी सम्मान” से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें अपने जीवन साथी के उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों में सहयोग, समर्पण एवं त्याग के लिए दिया गया. अनमोल जीवन संगिनी सम्मान शकुन्तला अग्रवाल पत्नी अमर अग्रवाल, सरोज जैन पत्नी पद्मश्री बिमल जैन एवं प्रीति हिसारिया पत्नी मुकेश हिसारिया को प्रदान किया गया.
मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया . इन प्रतियोगिताओं में काफी अधिक महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया.
महिलाओं के लिए “रूठे सैंयां-मनाऊं कैसे” “फलाहारी व्यंजन” “एक्टिंग” प्रतियोगिताओं तथा बच्चों के लिए पेंटिंग, वन मिनट टेलेंट शो एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.
महिलाओं ने बहुत हीं अनोखे अंदाज में एवं विभिन्न प्रकार से अपने सैंयां को मनाने की एक्टिंग की जिसे देख सभी का काफी मनोरंजन हुआ.
प्रतियोगिता में सभी को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
वहीँ पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत हीं अच्छे पर्यावरण के दृश्य बनाये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दया अग्रवाल, नीना मोटानी , अर्चना जैन, नीता अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मंजुला जैन, मिली बंसल, सुरभि अग्रवाल, अनुपम , ज्योति अग्रवाल, किरण केडिया, गुंजन अग्रवाल, आदि की मुख्य भूमिका रही
0 Response to "अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती आयोजन*"
एक टिप्पणी भेजें