Advertisment

Advertisment
दलित विरोधी है चिराग पासवानः- श्रवण अग्रवाल

दलित विरोधी है चिराग पासवानः- श्रवण अग्रवाल

 

दलित विरोधी है चिराग पासवानः- श्रवण अग्रवाल

शौर्य पटना :- बिहार के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर जमुई सांसद चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चिराग पासवान दलित विरोधी हैं। लगातार आरक्षण विरोधी बयान देते हैं। अभी हाल में ही चिराग ने आरक्षण खत्म करने की मांग है जिसका राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। श्री रामविलास पासवान आजीवन दलितों अतिपिछड़ों की लड़ाई लड़ते रहे। समाज के सभी वर्गों का उत्थान किया। सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। लेकिन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति कुमार पारस जी के नेतृत्व में रामविलास के सपनों का बिहार बनाएगी। चिराग का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा से ही घोर दलित विरोधी रहा है। अगर चिराग पासवान को आरक्षण से दिक्कत है तो वे आगामी लोकसभा चुनाव में किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ें। जब बिहार के लोग कोरोना से जंग लड़ रहे थे उस वक्त चिराग दिल्ली में फोटोशूट करा रहे थे।

 श्रवण अग्रवाल ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में एन डी ए लोजपा को सम्मानजनक सीट दे रही थी। लेकिन चिराग पासवान प्रशांत किशोर के इशारों पर लोजपा को राजद के हाथों बेचने की साजिश रच रहे थे। राजद के हनुमान बनकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर झूठा आरोप लगा रहे थे। हमसब ने समय रहते सजिश को बेनकाब कर पार्टी को बचाया है, रामविलास जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर इस उपचुनाव में लोजपा एन डी ए उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करेंगे। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए संजय शर्राफ ने बताया कि लोजपा काश्मीर और उत्तर प्रदेश में हुई घटना का कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करती हैं।

मौके पर राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनु, दलित सेना प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश पासवान, सौलत राही, कुंदन कुमार, आनन्द शंकर, रणजीत कुमार, मनीष आनन्द, चन्दन कुमार, कुंदन कुमार, सहित कई नेता मौजूद थ

0 Response to "दलित विरोधी है चिराग पासवानः- श्रवण अग्रवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article