Advertisment

Advertisment
मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर कल अर्धरात्रि में संपन्न हुआ

मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर कल अर्धरात्रि में संपन्न हुआ


 मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर कल अर्धरात्रि में संपन्न हुआ

शौर्य भारत न्यूज़ :- मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा लगाया गया पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर कल अर्धरात्रि में संपन्न हुआ समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि समिति द्वारा 5 दिनों तक लगातार एक लाख से ऊपर लोगों को शुद्ध पेयजल नींबू चाय की व्यवस्था प्रदान की गई 160 बिछड़े परिवार को मिलाने का कार्य किया गया शिविर के माध्यम से 70 लोगों की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई महा नवमी के दिन महाप्रसाद का भव्य आयोजन हुआ इसमें 10,000 से ऊपर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया अष्टमी के दिन भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया भजन संध्या सुर लय मंच द्वारा प्रस्तुति की गईशिविर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भारत सरकार के पूर्व मंत्री लोकप्रिय सांसद रामकृपाल यादव क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर यादव पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू बिहार सरकार विशेष गृह सचिव विकास वैभव नगर आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन आरक्षी उपाधीक्षक अमित शरण महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुषमा साहू नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक प्रभाकर मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी कमल नोपानी ईश्वर लाल अग्रवाल शिवप्रसाद मोदी बलराम चौधरी पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता वार्ड पार्षद तरुण राय शोभा देवी राजू बागला उपस्थित थे सभी लोगों ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि जिस प्रकार मारवाड़ी समाज मानव की सेवा करता है वह अपने आप एक मिसाल है शिविर में सभी अतिथियों को राजस्थानी साफा माता की चुनरी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया समारोह को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक सुभाष पोद्दार अशोक बंका राजकुमार गोयनका मनोज खेतान राजेश देवड़ा राजेश चौधरी अमित बगड़िया कन्हैया झुनझुनवाला शुभम बागला शिवम बागला दामोदर पोद्दार देवेंद्र सिंह लड्डू अशोक कसेरा सक्रिय थे

0 Response to "मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर कल अर्धरात्रि में संपन्न हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article