Advertisment

Advertisment
बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में रंग भरकर अपने हुनर का किया प्रदर्शन

बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में रंग भरकर अपने हुनर का किया प्रदर्शन


 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में रंग भरकर अपने हुनर का किया प्रदर्शन

पटना सिटी : इन्फेंट जीजस स्कूल के प्रांगण में आज चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता कंचन कुमारी, शहना बेगम और माधुरी शर्मा की देख-रेख में हुआ. बच्चों ने इस प्रतियोगिता को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया. इन्फेंट जीजस स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ एवं मैडम शुभदा कुलकर्णी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।



 इसमें प्रथम स्थान, आफशा अफरीन कक्षा द्वितीय बी की छात्रा, द्वितीय स्थान आयुष कुमार कक्षा द्वितीय सी के छात्र एवं तृतीय स्थान युशरा एजाज़ कक्षा द्वितीय बी की छात्रा हैं. वहीं निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए बच्चों के बीच इस तरह का आयोजन निरंतर होना चाहिए. कोरोना काल के बाद बच्चे कुछ निराश व उदास हो गए थे चार दीवारी में इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

0 Response to "बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में रंग भरकर अपने हुनर का किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article