Advertisment

Advertisment
दीप निर्माण एवं मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

दीप निर्माण एवं मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा


 दीप निर्माण एवं मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

पटना सिटी : जीजस एण्ड मेरी एकैडमी के प्रागंण में दिपावली के अवसर पर दीप निर्माण एवं मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता का आयोजन

किया गया. जिसमें कक्षा एक से कक्षा नवम तक के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धी छात्र-छात्राओं ने तन्मयतापूर्वक हस्त निर्माण कला का प्रदर्शन किया. इससे यह पता

चलता है कि बच्चे-बच्चियों में निर्माण कला का

भण्डार है जिसे सिर्फ उचित मार्गदर्शन के द्वारा निखारने की जरूरत है. इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा एवं विद्यालय की शिक्षिका शीला रोहतगी के देख रेख में संपन्न हुआ. वहीं दीप निर्माण प्रतियोगिता में सब-जूनियर ग्रुप से प्रथम पुरस्कार परीधि जयसवाल, द्वितीय पुरस्कार श्रेया किशोर एवं तृतीय पुरस्कार स्मृिती कुमारी को मिला.

जूनियर ग्रुप से प्रथम पुरस्कार राज नन्दनी, द्वितीय पुरस्कार अमृता राय एवं तृतीय पुरस्कार श्रुति कुमारी को मिला. सीनियर ग्रुप से प्रथम पुरस्कार मानसी राय, द्वितीय पुरस्कार आयुष राज एवं तृतीय पुरस्कार कोमल गुप्ता को मिला. वहीं मोमबत्ती सजावज प्रतियोगिता में जानवी जयसवाल, मिताली और शीतल का प्रदर्शन 

सर्वश्रेष्ठ रहा. वहीं विद्यालय के निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक एवं उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह का प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को बाहर निकालकर निखारता है साथ ही इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में हमेशा आयोजित करने का आश्वासन दिया.

      इस मौके पर शीला रोहतगी, प्रेरणा कुमारी, अर्चना ठाकुर, आशिष मिश्रा, राजीव कुमार समेत अन्य विद्यालय की शिक्षक मौजूद थे.

0 Response to "दीप निर्माण एवं मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article