
अंजुमन सनाय मुस्तफा की तरफ से जलसा ऐ जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शबाब पर
अंजुमन सनाय मुस्तफा की तरफ से जलसा ऐ जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शबाब पर अंजुमन सना ए मुस्तफा नून का चौराहा पटना सिटी के प्रचार प्रसार के सेक्रेटरी जनाब हशमोल्हक एमादी एवं जनाब हाफिज मोहम्मद उस्मान गनी रिजवी साहब ने सूचना दी है कि पिछले सालों की तरह इस साल भी अंजुमन सना ए मुस्तफा के सदस्यों ने तारीख 30 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार बाद नमाज ईशा नून का चौराहा पटना सिटी में जलसा ए जश्ने ईद मिलाद उन नबी का एहतमाम किया है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है जलसा का आरंभ तिलावते कलाम पाक से होगा जिसमें हाफिज व कारी मोहम्मद उस्मान गनी रिजवी साहब पटना अंजाम देंगे इस जलसे की सदारत रईस अल मशाख पीरे तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद शाह misbah-ul-haq आईमादी साहेब सज्जादा नशीन खान ऐ एमदिया मंगल तलब पटना सिटी करेंगे इस जलसा में उलेमा ए इस्लाम हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती जामी कमर अजहरी मॉरीशस दक्षिण अफ्रीका वसीयत हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलियावी साहब एमएलसी बिहार सरकार काजी शहर डॉक्टर मुफ्ती अमजद रजा अमजद पटना बिहार शायरी इस्लाम जनाब कलीम दानिश कानपुर कानपुर एवं हजरत शाकिररजा नूरी साहेब नकीब ए हिंदुस्तान हजरत महबूब guahar सीतामढ़ी और सारे मकानी वरूनी उल्लमाएं karaam व शुराये जाम भी शामिल होंगे आवाम से जलसा में शिरकत की गुजारिश है
0 Response to "अंजुमन सनाय मुस्तफा की तरफ से जलसा ऐ जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शबाब पर "
एक टिप्पणी भेजें