पीडीसीए अंडर-16 बालक क्रिकेट का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न
पीडीसीए अंडर-16 बालक क्रिकेट का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न
पटना सिटी : मंगल तालाब पटना सिटी परिसर स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-16 बालक क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि कुल 173 खेलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं चयन प्रक्रिया नागेंद्र कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में बनी सेलेक्शन कमेटी की देखरेख में किया गया। इस सेलेक्शन कमेटी में अजय कुमार और शशि भूषण थे। ये खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया में पटना जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द घोषणा की जाएगी। इस चयन के पश्चात तीन टीम बनाई जाएगी जो आपस में ट्रायल मैच खेलेंगे और उन्ही मैच के प्रदर्शन को आधार मानकर चयन किया जायेगा।
इस अवसर पर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने आयोजकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और खिलाड़ियो को खूब मेहनत करने का संदेश दिया। वहीं सचिव अजय नारायण शर्मा ने भी बच्चों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर वार्ड 66 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, राजेश कुमार, जदूयू नेता रंजीत प्रभाकर, सीनियर जिला चयनकर्ता रणधीर कुमार, ट्रायल संयोजक रूपक कुमार, नारायण राठी एवं कन्हाई यादव उपस्थित थे।
0 Response to "पीडीसीए अंडर-16 बालक क्रिकेट का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें